थाना प्रेमनगर को सूचना मिली की नंदा की चौकी के पास सूखी नदी के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है, उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल ...
थाना प्रेमनगर को सूचना मिली की नंदा की चौकी के पास सूखी नदी के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है, उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर एक मिसफायर मोर्टार सेल पड़ा हुआ था, जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा बी0डी0एस0 टीम को सूचित कर उन्हें मौके पर बुलाया गया, बी0डी0एस0 टीम द्वारा प्राथमिक जांच में उक्त सेल का मिसफायर मोर्टार सेल होना बताया गया। मौके पर बी0डी0एस0 टीम द्वारा उक्त सेल को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया उक्त मिसफायर मोर्टार सेल को किसी कबाड़ी द्वारा फायरिंग रेंज से उठाकर उक्त स्थान पर लाना प्रतीत हो रहा है। अन्य पहलुओं के संबंध में भी जांच की जा रही है।