Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रोडवेज बसों की हुई आमने सामने भिड़ंत कई यात्री हुए घायल

* कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि चौकी आशारोडी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दो बसों में भिड़ंत हो गई है,  इस सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पर्य...

* कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि चौकी आशारोडी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दो बसों में भिड़ंत हो गई है,  इस सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,


 जहां पर पुलिस के पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि दो गाड़ियां  वाहन संख्या UP11T-8477 उ.प परिवहन जो देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी तथा वाहन संख्या UK08PA-1696 उत्तराखंड परिवहन जो सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रही थी, आशारोडी से करीब 03 किलोमीटर नीचे आमने-सामने की टक्कर में आपस में टक्करा गयी थी, जिसमें कुल 12 लोग घायल हुए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस व आने जाने वाले व्यक्तियों  द्वारा पांच घायल व्यक्तियों को बिहारीगढ़ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उपचार हेतु एवं 07 घायल व्यक्तियों को निजी वाहनों से देहरादून उपचार हेतु भिजवाया गया है।*