त्रिवेंद्र सरकार का आज तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ है जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर सचिवालय में...
त्रिवेंद्र सरकार का आज तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ है जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित किया और सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते तीन सालों में ऐतिहासिक विकास कार्य किया है........बातें कम काम ज्यादा की तर्ज पर तेजी से विकास का कार्य चल रहा है.....सरकार ने सबसे बड़ा फैसला गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का लिया है और अब तेजी से गैरसैंण के विकास के रोडमैप पर कार्य किया जा रहा है... चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन ऐतिहासिक फैसला, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से राज्यवासियों को काफी लाभ हो रहा है.....पलायन आयोग का गठन, राज्य में पहली बार इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया गया......पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए होम स्टे योजना काफी लाभकारी होगी....83 स्थानों में ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किये गये हैं...... किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई निर्णय लिये गये हैं