एल्डिको सिडकुल सितारगंज अबुजा कंपनी के श्रमिकों के छोटे-छोटे बच्चों में अपने गार्जनों के रुके वेतन को लेकर रामलीला ग्राउंड से स्थानीय विधायक...
एल्डिको सिडकुल सितारगंज अबुजा कंपनी के श्रमिकों के छोटे-छोटे बच्चों में अपने गार्जनों के रुके वेतन को लेकर रामलीला ग्राउंड से स्थानीय विधायक के घर तक रैली निकाली ।
सितारगंज में जहाँ स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहीं अंबुजा कंपनी के वर्करो के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल से आने के बाद अपने गार्जनो के वेतन को लेकर रामलीला ग्राउंड से स्थानीय विधायक के मकान तक इंसाफ की गुहार लगाने जाते हैं वहीं गुजरात अंबुजा कंपनी में मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है ओवर टाईम का डबल भुगतान नहीं किया जाता है श्रमिकों को महज ₹200 से ₹300 ही बोनस दिया जाता है जबकि बोनस एक्ट में 7000 न्यूनतम बोनस देने का प्रावधान है कंपनी में 10 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे स्थानीय श्रमिकों को परिचय पत्र पर व नियुक्ति पत्र भी नहीं दिए गए हैं