सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुरानी मण्डी, चंदी गार्डन में हुई चोरी का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ...
सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुरानी मण्डी, चंदी गार्डन में हुई चोरी का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सोने के आभूषणों समेत 30 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद चार हजार रुपये से पुरुस्कृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने चोरी की बारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 19 फरवरी की रात को पुरानी मण्डी, चन्दी गार्डन निवासी मुकेश गोयल पुत्र राम चरण गोयल के घर में अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़ कर लॉकर में रखे 1,95,0000 रूपये की नगदी तथा सोने- चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो गए थे।वारदात को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एएसपी व सीओ को शीघ्र ही खुलासा करने के निर्देश दिये थे। एसएससी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खटीमा बाईपास तिराहे बघौरा के पास दो बाइक सवारों को आते देखा।लेकिन पुलिस पर नजर पड़ते ही उन्होंने भागने की कोशिश की किन्तु वे दोनों गिर पड़े। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम जगदीश गुप्ता उर्फ दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल मूल निवासी वार्ड नं एक, शिव मंदिर, कस्बा शेरगढ, जिला बरेली हाल निवास थारू गौरीखेडा, सितारगंज तो दूसरे ने अपना नाम अकील पुत्र नन्हें निवासी कंजाबाग, वार्ड नं एक, खटीमा बताया। दोनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।