Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्कूटी चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जनपद देहरादून में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व उनकी रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलि...

जनपद देहरादून में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व उनकी रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस उपाधीक्षक मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर वाहन चोरों की गिरफ्तारी व चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग करायी गयी। इसी क्रम में दिनांक: 01-03-2020 को उक्त पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बड़ा मोड़ मसूरी पर एक शातिर वाहन चोर भरत सिंह जेतवाण उर्फ आशीष पुत्र ठाकुर सिंह जैतवाण नि0 ग्रा0 जैंसी, थाना थलीसैण, जिला पौडी गढवाल, हाल निवासी हुसैन गंज, मसूरी देहरादून को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् अभियुक्त द्वारा देहरादून के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी तीन अन्य स्कूटियों, जो उसके द्वारा विभिन्न लोगों को यह कहकर की स्कूटी के कागजात बाद में देंगे या खो गये है तथा फर्जी एग्रीमेन्ट बनाकर जिन लोगों को बेची गयी थी, उन मंगाकर बरामद कर ली गयी है। उक्त सम्बन्ध में थाना मसूरी पर मु0अ0सं0 12/20 धारा: 411/413/ 420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज दिनांक: 02-03-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।