कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गूलरभोज में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ह...
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गूलरभोज में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
आपको बता दें कि 13 डिस्टेंशन के तहत गूलरभोज बोर जलाशय को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है लेकिन गूलरभोज बोर जलाशय में जाने वाली सड़क की दुर्दशा बहुत ही खराब है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसके चलते दो दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यहां की सड़क की दुर्दशा और क्षेत्र का विकास ना होने से लगता ही नहीं है कि यह पर्यटन नगरी है और गूलरभोज में एक ही सरकारी अस्पताल है उसके अलावा कोई भी अन्य अस्पताल नहीं है लेकिन सरकारी अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जब कैबिनेट मंत्री का गृह क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा और कहा कि गूलरभोज डैम में पहले मछली पालन होता था जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता था लेकिन अब वो बंद हो गया है जिससे स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं स्थानीय युवक ने कहा कि करीब 5 साल पहले भी विधायक रह चुके हैं और अब तो मंत्री बन गए हैं उसके बावजूद भी गूलरभोज के सरकारी अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं है और सड़कों का बहुत बुरा हाल है अब मंत्री जी से उम्मीद रखे भी तो रखे क्या अजब कैबिनेट मंत्री का गृह क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा यह मेरे समझ से परे है
इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नंदा बल्लभ पांडे ने कहा कि क्षेत्र में कहीं पर भी आभास नहीं होता कि क्षेत्र को पर्यटन का दर्जा दिया गया है और इसका मुख्य कारण है ताकि सड़क का दुर्दशा बहुत ही खराब है और इस क्षेत्र में बिल्कुल भी विकास नहीं हुआ है और कहा कि ज्ञान के पास अवैध तरीके से भूमि की घेराबंदी चल रही है जो कि मंत्री के लोग ही हां अपनी दुकानदारी पीट कर रही हैं और गूलरभोज डैम की आड़ में भारी घोटाला होने की आशंका है
तो वही यूथ कॉग्रेस के कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष किशोर कुमार कहा कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गूलरभोज क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का वादा किया है उसी के तहत यहां पर नौकायान एवं पैरागटिंग की व्यवस्था की गई है लेकिन सड़कों की दुर्दशा देखी जाए तो बहुत ही ज्यादा दयनीय है जबकि यहां कब जो विधायक है वह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री भी है कैबिनेट मंत्री के गिरा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा निश्चित रूप में बड़ी दुर्भाग्य की बात है और कहा कि गूलरभोज डैम में पहले मछली पालन होता था जिससे सरकार को बहुत ज्यादा राजस्व मिलता था पाकिस्तानी लोगों को भी रोजगार मिलता था लेकिन जब से यहां कर पर्यटन हुआ है तब से कितने लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनका कोई भी फायदा नहीं हो रहा है बल्कि बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है लेकिन स्थानीय लोगों को नहीं दिया जा रहा है जिससे यहां की जनता में बहुत ज्यादा रोष है और सड़क की दुर्दशा खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है