परिजनों से बगावत कर प्रेमी से के साथ शादी रचाये जाने के मामले में उच्चन्यायालय ने युवती व उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश लकसर पुलि...
परिजनों से बगावत कर प्रेमी से के साथ शादी रचाये जाने के मामले में उच्चन्यायालय ने युवती व उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश लकसर पुलिस को दिए है - आपको बता दे कि पदार्थों गाँव की एक युवती ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ दूसरे समुदाय के अपने प्रेमी युवक से लव मैरिज कर ली थी --बताया जा रहा है कि युवती के इस कदम पर परिजन बेहद नाराज हो गए थे --युवती परिजनों से अपनी ओर अपने पति की जान को खतरा बताते हुए उच्चन्यायालय में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की थी उच्चन्यायालय ने उसके याचिका पर सुनवाई करते हुए लकसर पुलिस को युवती ओर उसके पति को तुरत सुरक्षा दिलाये जाने के आदेश जारी किए है-
उधर युवती सास बिरमबति का कहना है कि उच्चन्यायालय के आदेशों की प्रति उसके पुत्र द्वारा पथरी थाना पुलिस को मुहैय्या करा दी गई है लेकिन पुलिस ने उन्हें अभी तक कोई सुरक्षा नही दी है --