मोहड़ और गणेशपुर के बीच में एक जोरदार हादसा उस समय हो गया जब एक आबकारी उत्तराखंड की टीम देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही थी जैसे ही मोहड़ पार...
मोहड़ और गणेशपुर के बीच में एक जोरदार हादसा उस समय हो गया जब एक आबकारी उत्तराखंड की टीम देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही थी जैसे ही मोहड़ पार किया मोहड़ पार करते ही आबकारी टीम की बोलेरो के सामने एक कार आ गई जिस को बचाने के चक्कर में बोलेरो गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही पलट गई जिसके बाद आबकारी टीम के कई सदस्यों को गंभीर चोट आई उनको तुरंत पुलिस और राहगीरों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया और दोनों साइड काफी लंबा जाम लग गया जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गई पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है और पुलिस जांच में जुट गई है