उत्तराखंड में आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गयी है जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर प्रबन्ध किये गये है , वंही स्कूल की प्रिन्सिप...
उत्तराखंड में आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गयी है जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर प्रबन्ध किये गये है , वंही स्कूल की प्रिन्सिपल का कहना है नियम कानून को ध्यान में रखते हुए हमारे यंहा परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है नकल रोकने के लिए विभाग द्वारा गठित सचल दस्ते के द्वारा परीक्षा में बैठने से पहले बच्चों की तलाशी कर के ही प्रवेश दिया गया साथ ही बच्चों में किसी तरह का भय न रहे इसका भी ध्यान रखा गया ।
वंही परीक्षा देने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी बच्चों का कहना है जिस तरह से टीचर ने तैयारी कराई थी उसके मुताबिक ही प्रश्नपत्र आया है परीक्षा से पहले जो तनाव था अब वो दूर हो गया है जबसे १२वीं क्लास में प्रवेश लिया था तैयारी तभी से सुरु कर दी थी ..... इसके साथ ही बच्चों ने अपने पेरेन्स के द्वारा करायी गयी तैयारी का भी जिक्र किया।