Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड पुलिस ने की जरूरत मंदो की सहायता

वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के कारण भारत बंद के दौरान विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग ...

वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के कारण भारत बंद के दौरान विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग से थाना छेत्र में निवासरत अलग अलग छेत्रो के व्यक्तियों की दैनिक आपूर्ति संबंधी समस्याओं के दृष्टिगत उनको भोजन व राशन आदि की व्यवस्था कर उनको उनके घर/रहने के स्थान पर वितरित किया गया। जिनका विवरण निम्न लिखित है-


*1- बापू नगर - 25 लोगो को लंच पैकेट वितरित किये गए।*
*2- बाड़ी गाड़- 15 लोगो को लंच पेकेट*
*3- दून बिहार- 40 लोगो को लंच पैकेट*
*4- कल्हण - 30 लोगो को लंच पैकेट*
*5- डॉडा लखोड़- 25 लोगो को लंच पैकेट*
*6- विभिन्न छेत्रो से आये 40 लोगो को राशन के पैकेट*
*7- करीब 110 व्यक्तयो को होम डिलीवरी के माध्यम से भी आवश्यक वस्तुए उपलब्ध कराई गई है।*
             इसके अतिरिक्त लोगो को राशन/सब्जी आदि की खरीदारी करते समय social distancing रखने हेतु जागरूक करने व इसका पालन न करने पर  आवश्यक criminal proceedings अमल में लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी संबंधी राशन/ सब्जियों की उन दुकानों पर जहा अधिक भीड़ की संभावना रहती है, दुकान के स्पष्ट दृश्य स्थान पर कुल 35 फ्लैक्सी लगाये गए हैं। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी जा रही है। तथा सोशल distancing के संबंध में लोगो को बार बार बताकर जागरूक किया जा रहा है।