Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

लक्सर ,के मदर्स लव स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश वंदना ओर रामायण जैसे सांस्कृतिक व अभी तो पार्टी श...

लक्सर ,के मदर्स लव स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश वंदना ओर रामायण जैसे सांस्कृतिक व अभी तो पार्टी शुरू हई तथा शेरे हिन्द जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर  कई घंटो तक समा बांधे रखा-- बाद में स्कूल प्रबंधन द्वारा होनहार बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई भी की गई--

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर कविता वर्मा व धनन्जय चोधरी ने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कुशलपाल सैनी के साथ दीपक जलाकर किया--धनंजय चोधरी  ने  कहा कि बच्चों को घर के अलावा स्कूल में शिक्षा के साथ दूसरी गतिविधयों का भी ज्ञान दिया जाना चाहिए--उन्होंने कहा कि मदर्स लव स्कूल लकसर में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है--यहाँ देश के आने वाले कर्णधारों की नींव को बखूबी  मजबूत किया जा रहा है -

 

स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह के मॉध्यम से जहाँ स्कूल की नन्ही पतिभाओ ने मंच पर अपने हुनर दिखाने का काम किया है वही अभिभावकों को स्कूल में बच्चों को दी जारही गुणवत्तापरक शिक्षा की बानगी भी यहाँ दिखाई दी है--