उत्तराखंड में चल रहे वन आरक्षी परीक्षा घोटाले में मामले को लेकर एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने सरकार की शुद्धि बुद्धि को लेकर हवन कर अपना विर...
उत्तराखंड में चल रहे वन आरक्षी परीक्षा घोटाले में मामले को लेकर एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने सरकार की शुद्धि बुद्धि को लेकर हवन कर अपना विरोध जताया है दरअसल मे फोरेस्ट गार्ड भर्ती मामले में राजधानी देहरादून मे सरकार की लगातार क्रिर किरी हो रही है लेकिन अबतक राज्य सरकार ने एस आईटी जांच के आदेश दिऐ है जिसे लेकर बेरोजगार युवाओं ने आज राजधानी देहरादून मे हवन कर सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार नई विज्ञप्ति जारी करे साथ ही बेरोजगार संघठन के संरक्षक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे भर्ती प्रकरण मामले मे सरकार भी सम्मलित है उन्होंने सरकार को एक सौ दिन का समय दिया है कि सरकार सौ दिन मे निर्णय ले नही तो बेरोजगार युवक सडकों पर उतरेंगे और अमरण अनशन करेगे।