करोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए जिला विकास अधिकारी के माध्य...
करोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए जिला विकास अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं।
अवगत करा दे कि देशभर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा सभी माननीय सदस्यों को अपनी निधि से इस मद में धनराशि देने की बात कही गयी थी इसी को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि इस निधि से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी उपकरण, मास्क और सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए वह हर संभव मदद करते रहेंगे साथ ही वह लगातार अधिकारियों से भी इस संबंध में संपर्क साधे हुए हैं।