प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता नायक दरबान सिंह नेगी के चित्र पर आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राव...
प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता नायक दरबान सिंह नेगी के चित्र पर आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में माल्यार्पण किया ।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ब्रिटेन के किंग जॉर्ज ने स्वयं रणभूमि में जाकर दरबान सिंह नेगी को विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया था।उन्होंने कहा है कि श्री दरबान सिंह नेगी यह वीरता पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि अगस्त 1914 में भारत से 1/39 गढ़वाल और 2/49 गढ़वाल राइफल्स की दो बटालियन को प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लेने भेजा गया। जिसमें अपने कौशल के बल पर नायक दरबान सिंह नेगी ने अप्रतिम विजय प्राप्त की थी ।इस युद्ध में दुनियाभर की फौजें शामिल थीं, लेकिन इनमें भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता ने पूरी दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी।नायक दरवान सिंह नेगी की वीरता के चलते गढ़वाल राइफल्स को बैटल आफ फेस्टूवर्ट इन फ्रांस का खिताब दिया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य आदि सहित अनेक विधायक गण उपस्थित थे ।