बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्र...
बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा है कि पहाड़ की राजधानी पहाड़ पर होने से विकास की अपार संभावना बड़ेगी।श्री अग्रवाल ने कहा है कि मैंने पहले ही राजधानी पर सरकार को गंभीरता से निर्णय लेने की बात कही थी और मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं कि पहाड़ की राजधानी पहाड़ पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि आज उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों का सपना साकार हुआ है ।
श्री अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि आज उत्तराखंड के लिए होली और दिवाली एक साथ मनाने का समय आ गया है l इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।