थाना पटेलनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा अपने कमरे देहराखास टीएसडीसी कॉलोनी में फांसी लगा ली है, सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्...
थाना पटेलनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा अपने कमरे देहराखास टीएसडीसी कॉलोनी में फांसी लगा ली है, सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक की पहचान नमन राठौर पुत्र धर्म सिंह राठौर निवासी सीसवाली, थाना बगदेवी नकुड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष हाल किराएदार अमित बेलवाल ब्लॉक नंबर 52, टीएसडीसी कॉलोनी के रूप में हुई। मृतक ग्लेडियस जिम का काम करता था, मृतक की मंगेतर द्वारा बताया गया कि मृतक नमन राठौर काफी समय से परेशान चल रहा था। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गये, पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों के संबंध में जानकारी की जा रही है।