थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक द्वारा नई बस्ती क्लेमेंटाउन के पीछे जंगल में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है। इस सूचना पर था...
थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक द्वारा नई बस्ती क्लेमेंटाउन के पीछे जंगल में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़का अभिषेक रोका पुत्र सुनील रोका उम्र 26 वर्ष, निवासी नई बस्ती, क्लेमेंटाउन ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली थी। मृतक अभिषेक रोका के पिता सुनील रोका से पूछताछ की गई तो बताया कि वह नशे का आदी था तथा कल दिनांक 04/03/20 को घर से नशे की हालत में निकला था किंतु वापस नहीं आया। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।