* कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनपद में जारी लॉक डाउन के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार दवाई, खाद्य राशन आदि के संबंध में कोई परेशानी ना हो इ...
*
कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनपद में जारी लॉक डाउन के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार दवाई, खाद्य राशन आदि के संबंध में कोई परेशानी ना हो इसके लिए श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार आदेशित किया जा रहा है।
जनपद देहरादून में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी मैं लगे ऐसे वाहन जो जनपद में बाहरी प्रांतों व जनपदों से सामग्री लेकर देहरादून में आ रहे हैं किंतु उनको भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लॉक डाउन के कारण सभी होटल ,ढाबा, रेस्टोरेंट बंद है इसके तुरंत निस्तारण हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा चौकी आशारोड़ी पर प्रत्येक आने व जाने वाले ऐसे वाहनों जो आवश्यक सेवाओं की वस्तुओं ( फल, सब्जी ,दूध, तेल ,भूसा ,दवाई) को लेकर डिलीवरी कर रहे हैं को लॉक डाउन के पश्चात से ही भोजन मुहैया कराया जा रहा है व थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा चौकी आशारोड़ी पर प्रत्येक आने व जाने वाले ट्रक, टेंपो, लोडर,तेल के टैंकर के चालक- परिचालक को भोजन वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है