थाना राजपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्म0 गणो का डॉ0 शबा खान के नेतृत्व में कैलाश हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा थाना व समस्त चौकि...
थाना राजपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्म0 गणो का डॉ0 शबा खान के नेतृत्व में कैलाश हॉस्पिटल से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा थाना व समस्त चौकियों व पिकेट पर नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे जोहड़ी चौक पर नियुक्त होम गार्ड pc अजीत सिंह थापा का ब्लड प्रेशर अधिक होने के कारण उनको 3 दिन का कम्पलीट रेस्ट दिया गया है, अन्य सभी अधिकारी/ कर्म0गण स्वस्थ पाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी को कोरोना वाइरस से बचाव हेतु आवश्यक टिप्स दिए गए, और बचाव उपायों का अधिक से अधिक अपने साथियों, संबंधियों, मित्रो आदि में प्रचार- प्रसार करने हेतु बताया गया।