28 दिन के लिए क्वारन्टाइन किए गए एफआरआई परिसर को क्वारन्टाइन मुक्त कर दिया गया. बता दें कि एफआरआई के तीन आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष...
28 दिन के लिए क्वारन्टाइन किए गए एफआरआई परिसर को क्वारन्टाइन मुक्त कर दिया गया. बता दें कि एफआरआई के तीन आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जो की परिसर में भी दाखिल हुए थे। उनमे कोरोना के लक्षणों को देखते हुए सैंपल लिया गया था और हल्द्वानी लैब भेजा गया था जिसमे उनमे कोरोना की पुष्टि हुई थी।वहीं इसके बाद पूरे परिसर को 28 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर दिया गया था। सरकार द्वारा परिसर के अंदर लोगों को खाने पीने से लेकर हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। वहीं अब 28 दिन पूरे होने के बाद आज डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर परिसर को क्वारन्टाइन मुक्त कर दिया है। जिसके बाद परिसर के लोग निर्धारित समय में परिसर से अंदर बाहर जा सकेंगे।