*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के आदेशानुसार, *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय के निर्देशानुसार,...
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के आदेशानुसार, *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के पर्यवेक्षण* में तथा *A.S.P/थानाध्यक्ष थाना सहसपुर* के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाकर वर्तमान में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज *दिनांक 16.04.2020* को दोपहर लगभग 12.00 बजे उ0नि0 कुलदीप पन्त को सूचना मिली की कुछ लोग स्कूटर पर खुशहालपुर से *ढकरानी* गौमांस बेचने जा रहे हैं। इस पर उ0नि0 मय फोर्स के लखनवाला चौक पहुँचे। वहां पर दो लोग *स्कूटर सं0 UA07-A7572* पर आ रहे थे। जिनको देखकर मुखबिर खास द्वारा बताया गया यही वे व्यक्ति हैं जो गौमांस लेकर जा रहे हैं। जो पुलिस कर्म0गणों को देखकर भारत गैस गोदाम की तरफ भागने लगे। जिस पर एक व्यक्ति सोहेल पुत्र कोशल निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को मौके पर ही पकड लिया। भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर और मैं ढकरानी गौमांस ले जा रहे थे। आपको वर्दी में देखकर भाग रहे थे।
सख्ती से पूछताछ की गयी तो सके द्वारा बताया गया के मेरे, सादिक उपरोक्त तथा रेन्चो उर्फ इकरार पुत्र गुलशाना निवासी खुशहालपुर, फरमान पुत्र इरफान निवासी कुन्जाग्रान्ट थाना विकासनगर द्वारा कल रात को गाय काटी थी। अभि0 को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर *मु0अ0सं0 117/2020 धारा 3/5/11 उ0गौ0सं0 अधि0* पंजीकृत किया गया। अभि0 को कल मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। शेष तीनों अभिगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी।
*गिरफ्तार
सोहेल पुत्र कोशल निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष
*वांछित अभियुक्तः-*
1. सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर जनपद देहरादून
2. रेन्चो उर्फ इकरार पुत्र गुलशाना निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
3. फरमान पुत्र इरफान निवासी कुन्जाग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून