पूरे देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते जहां लॉक डाउन चल रहा है और लॉक डाउन के चलते सभी मंदिर और गुरुद्वारों में ताला लगा हुआ है ऐसे में आ...
पूरे देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते जहां लॉक डाउन चल रहा है और लॉक डाउन के चलते सभी मंदिर और गुरुद्वारों में ताला लगा हुआ है ऐसे में आज महावीर जयंती के दिन जैन समाज द्वारा गरीब तबकों के लिए जयंती के उपलक्ष में 16 किलो राशन और कर्तव्य से काम कर रही पुलिस विभाग के लिए 500 पैकेट फल फ्रूट के बांटे जा रहे हैं इस मौके पर राजधानी दून के जैन मंदिर प्रबंधक प्रवीण जैन ने बताया कि जैन समाज हमेशा से ही गरीब लोगों के लिए निस्वार्थ सेवा करता रहा है अब ऐसे में क्योंकि गरीब लोगों को खाने की दिक्कतें आ रही है इसके लिए प्रशासन के माध्यम से आज 16 किलो राशन 500 आदमियों के लिए दिया जा रहा है वहीं साथ में पुलिस कर्मियों के लिए भी 500 पैकेट फल फ्रूट के दिए जा रहे हैं उनका कहना है कि जिस प्रकार पुलिस विभाग अपना घर-बार छोड़कर इस महामारी के चलते मुस्तैदी से सड़कों पर ड्यूटी कर रहा है हमारी ओर से एक यह सेवा है आगे भी जैन समाज निस्वार्थ भाव से गरीबों के लिए राशन मुहैया कराता रहेगा