*दिगंबर जैन समाज देहरादून* के तत्वावधान में*सौरभ सागर सेवा समिति* द्वारा *देहरादून ट्रैफिक पुलिस* को उनके कार्यालय में जाकर face mask दिए ग...
*दिगंबर जैन समाज देहरादून* के तत्वावधान में*सौरभ सागर सेवा समिति* द्वारा *देहरादून ट्रैफिक पुलिस* को उनके कार्यालय में जाकर face mask दिए गए।
ताकि हम सबकी सुरक्षा में कार्यरत पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। साथ ही चौराहों पर डयूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को ग्रीन टी का वितरण भी किया गया एवं *श्री इंद्र सिंह नेगी, श्री वसंत शर्मा विकास खंड कालसी चकराता* के अनुरोध पर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण हेतु उनको भी 400 face mask दिए गए।
उल्लेखनीय है कि जैन समाज लॉक डाउन के दिन से ही लगातार अपनी सेवाए दे रहा है अभी बारह सौ पैकेट खाने के प्रतिदिन पुलिस विभाग को दिए जा रहे हैं और तीन मई तक यह सेवा जारी रहेगी, इसके वितरण में जैन धर्म शाला के मंत्री संदीप जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है, इसके अलावा अमित जैन संजय जैन सार्थक जैन प्रतीक जैन सचिन जैन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।