करोना महामारी के चलते जिस तरह से बीजेपी द्वारा मोदी रसोई संचालित करा कर असहाय गरीब तबके को भोजन व्यवस्था की जा रही है वहीं धर्मनगरी हरिद...
करोना महामारी के चलते जिस तरह से बीजेपी द्वारा मोदी रसोई संचालित करा कर असहाय गरीब तबके को भोजन व्यवस्था की जा रही है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी कांग्रेसियों द्वारा इंदिरा अम्मा रसोई का आयोजन कर रानीपुर, भेल, शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में कई अहसाये गरीब लोगों को पहुंचा कर इस महामारी में लड़ने के लिए उनको भोजन दिया जा रहा है आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने बताया कि हमने पिछले 12 दिनों से लोक डाउन के दौरान हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में अन्न की कोई भी कमी ना हो इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ,क्षेत्र में हमारी टीम द्वारा घर-घर जाकर यह पता लगाया जा रहा है कि किस किस के पास पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं है वही सभी लोगों को दो वक्त का भोजन लगातार दिया जा रहा है ,हमारा मानना है कि लोग डाउन का सभी पालन करें और इसी संबंध में हमने कई तरह के फोन नंबर लोगों को दिए हैं, उसके द्वारा सूचित कर रहे हैं और हमारी टीम घर घर जाकर खाना पहुंचा रही है !