*करोना महामारी (संक्रमण) के दृष्टिगत, जनपद देहरादून में ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के उत्साहवर्धन व उनके स्वास्थ्य के...
*करोना महामारी (संक्रमण) के दृष्टिगत, जनपद देहरादून में ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के उत्साहवर्धन व उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत, समय-समय पर भोजन पानी व फल इत्यादि बांटने के संबंध में पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।*
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्रधिकारी ऋषिकेश द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया है।
जिस पर ऋषिकेश क्षेत्र में समय-समय पर ड्यूटी पर नियुक्त *अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को खाना एवं अन्य सामग्री बांटी जा रही है।*
*इसी क्रम में आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा अपने हमराह कर्मचारी गणों की मदद से, ऋषिकेश क्षेत्र में लगी हुई समस्त ड्यूटी व चौकी पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी गणों व होमगार्ड को संतरे (फल), बिस्कुट वह पानी की बोतल बांटी गई हैं।*
*************************
*नोट - इससे पूर्व भी कुछ समय पहले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी, यातायात कर्मचारी व होमगार्ड को एक किट बांटी गई थी, जिसमें उनके उत्साह वर्धन व स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां, बिस्कुट, नमकीन, डिटोल साबुन, रबड़ के दस्ताने, मास्क, संतरे इत्यादि वितरित किए गए थे।*