Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पत्रकारिता और समाजसेवा दोनों ही धर्म को निभा रहे वेद प्रकाश

: एक पत्रकार के लिए पत्रकारिता जुनून है। मानवीय मूल्यों की रक्षा करना ही पत्रकारिता का धर्म है। लेकिन इस धर्म का पालन करते हुए कोई पत्रकार अ...


: एक पत्रकार के लिए पत्रकारिता जुनून है। मानवीय मूल्यों की रक्षा करना ही पत्रकारिता का धर्म है। लेकिन इस धर्म का पालन करते हुए कोई पत्रकार अगर समाजसेवा करने लगता है तो वो किसी पुण्य कर्म से कम नहीं होता। किच्छा शहर के युवा पत्रकार ऐसा ही कर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
किच्छा निवासी वेद प्रकाश यादव शहर के उभरते हुए युवा पत्रकार हैं। अपनी कलम से शासन-प्रशासन को सचेत करते रहने के साथ-साथ वे हमेशा ही समाजसेवा में आगे रहे हैं। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर वेद ने लोगों को कोरोना वायरस के कहर से बचाने का संकल्प लिया। अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने पहले तो लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाई और उसके बाद मास्क बनाने का काम शुरू किया।पत्रकार वेद ने इस महामारी के भारत में बढ़ते कदमों को देखते हुए कदम रखते ही मास्क बनाने का काम प्रारंभ कर दिया था। उनके अनुसार वे अब तक 2000 से अधिक मास्क बनाकर लोगों में बांट चुके हैं। पत्रकार वेद ने बताया कि उनकी इस मुहिम में शहर के समाजसेवी शिवकुमार मित्तल, मनोज यादव, पूजा श्रीवास्तव के साथ साथ क्षेत्र के कई युवाओं व महिलाओं का साथ भी उन्हें मिल रहा है