देश भर को हिला के रख देने वाले कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन को भारत सरकार की तरफ से रैपिड टेस्ट को लेकर पत्र प्राप्त ह...
देश भर को हिला के रख देने वाले कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन को भारत सरकार की तरफ से रैपिड टेस्ट को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे भारत सरकार ने जिला प्रशासन को कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए रैपिड टेस्ट शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बात पर देहरादून जिला मेजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रैपिड टेस्ट किये जाएंगे जिसका काम आज से शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेट करने का प्रोटोकॉल दिया गया है और कोरोना की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर के ज़रिये किया जाएगा।