Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सात मोड़ पर माल से भरा ट्रक पलटा , पुलिस बनी मददगार

श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की सहायता करने हेतु निर्दशित कि...


श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की सहायता करने हेतु निर्दशित किया गया है। आज दिनांक 30-04-2020 को थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त होने पर कि जनपद हरिद्वार से जोशीमठ जनपपद चमोली जा रहें माल (चिप्स,बिस्कुट,नमकीन) से लदा ट्रंक संख्या UK07 CB-1235 (आयशर )देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग के पास सात मोड जंगल में अनियन्त्रित होकर पलट गया है। जिसमें चालक घायल अवस्था में है।


सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राकेश शाह मय पुलिस टीम व0उ0नि0 कुन्दन राम का01115 राजा राम डोभाल, का0749 विपिन कुमार, का0829 आनन्द सिंह, का0639 हरीश पाण्डेय, का0439 धीरेन्द्र यादव मौके पर पहुँचे। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन रावत पुत्र श्री ख्याल सिंह रावत निवासी सतपुली पौडी गढवाल उम्र 25 वर्ष व अपने परिचालक रामचन्द्र सिंह रावत के साथ माल लेकर जोशीमठ चमोली जाना बताया। वाहन में तकनिकी खराबी होने के कारण पलटना बताया गया। चालक के पैर में चोट पाये जाने पर प्राथमिक उपचार किया गया। एंव चालक व परिचाक को भोजन उपलब्ध कराते हुयें माल को जोशीमठ भिजवाने हेतु दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई।