श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंसी धर भगत को कोरोना के ख़िलाफ़...
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंसी धर भगत को कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग हेतु पीएम केयर्स फंड केलिए एक लाख रू का चेक दिया।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बदरीनाथ केदार नाथ समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल ने जो भाजपा के ज़िलाध्यक्ष भी रह चुके हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंसी धर भगत से भेंट की और उन्हें कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपने व्यक्तिगत योगदान के रूप में एक लाख रु का चेक दिया। यह चेक पीएम केयर्स फंड के प्रति देय है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल भी उपस्थित थे।
श्री भगत ने श्री थपलियाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना के ख़िलाफ़ जंग अवश्य जीतेगा। उन्होंने कोरोना योद्धाओं व नागरिकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और कहा इस समय भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुरूप कार्य करना है और इस लड़ाई न में भोजन राशन मास्क वितरण सहित अन्य निर्देशित कार्य करते रहना है।