Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड से राहत भरी खबर 48 घंटे में नही आया कोरोना का कोई मामला

- उत्तराखंड में पिछले 48 घंटो में कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। अभी प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की तादात 35 पहुंच चुकी है, जि...

- उत्तराखंड में पिछले 48 घंटो में कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। अभी प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की तादात 35 पहुंच चुकी है, जिनमें से 5 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं,,, प्रदेश में अभी तक कुल 1688 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से 1315 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 333 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाक़ी है। आज आई सभी 101 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव हैं। आज के हेल्थ बुलिटीन में अपर सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कल की अपेक्षा आज इंस्टिट्यूट कोरोनटीन में बढ़ोत्तरक हुई उसके अनुसार अब इसकी संख्या 3770 पहुँच चुकी है।


 


वंही डीआईजी ऋद्धिमी अग्रवाल ने बताया प्रदेश में ऐसे लगभग 1500 जमाती है जो प्रदेश में आये थे और प्रदेश के बाहर गए थे जबकि 500 ऐसे लोगो को पुलिस द्वारा चित्रहित किया गया है जो जमातियों के सम्पर्क में आए थे। इसके साथ साथ डीआईजी ने ये भी बताया कि अभी तक पहचान छिपाने वाले कुल 18 मामले रजिस्टर किये गए है जिसमे से 45 पर कार्रवाई की गई है वंही चेतावनी के बाद भी जो जमाती छिपे रहे ऐसे 6 मामले 307 के 7 लोगो पर दर्ज किए  गए है जिसमे से 5 को पुलिस ने इंस्टिट्यूट कोरोनटीन में रखा है जबकि 2 अभी भी फरार है इसके अतिरिक्त अगर बात की जाए अभी कितने ऐसे लोग है जिनको पुलिस द्वारा चित्रहित नही किया जा सका इसके सटीक आंकड़े अभी पुलिस के पास भी नही है इस बारे जब डीआईजी से सबाल पूछा गया तो उनके द्वारा कोई ठोस जबाब नही दिया जा सका।