उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में सहयोग करने...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में सहयोग करने हेतु तथा कोरोना महामारी से निपटने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस एक खतनाक संक्रमण है। इसके खात्मे के लिए काफी सारे धन की जरूरत है। श्री अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने में आर्थिक रूप से मदद करें। यह अंशदान मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में डालें।
उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है।श्री अग्रवाल ने कहा की मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट व अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनेक औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा भी समाज के कई वर्गों से मदद के हाथ उठ रहे हैं। सरकारी संस्थान या सरकारी कर्मचारी हो या छोटा बच्चा जो अपने गुल्लक के पैसे इस महामारी को खत्म करने के लिए अपनी छोटी बचत दे रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने सहयोग व योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।