ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन रिसर्च सोसाइटी के माध्यम से माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा राजपुर मसूरी ...
ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन रिसर्च सोसाइटी के माध्यम से माननीय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा राजपुर मसूरी क्षेत्र के अति गरीब लोगों को 10,000 सेनिटाइज़रों व 10,000 मास्कों का वितरण किया गया ।
माननीय विधायक गणेश जोशी द्वारा कोरोना से बचाव की जानकारी और लॉकडाउन के समय घर में रहने की सलाह दी गई ।
ड्यूटी मै तैनात पुलिसकर्मियों को भी विधायकजी द्वारा 550 मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए गए। माननीय विधायक श्री गणेश जोशी ने पुरकुल गाव, जसपुर, उंटडिगाव, भगवन्तपुर, सलानगाव और गुनियालगाव में मास्क और सैनिटाइजर बटवाए।
विधायक जी ने मसूरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पार्षदों के माध्यम से घर घर सैनिटाइजर मुहैया करवाए जिससे की इस महामारी से लडा जा सके।
ओएनजीसी द्वारा संस्था की मदद के लिए विधायक जी एवम् समस्त जनता ने ओएनजीसी का धन्यवाद किया