Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यम राज उतरे सड़को पर रहे अपने घरो में

वृश्चिक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए लोक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन कराने के मकसद से छुटमलपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने अनूठा प्रयोग करते ...


वृश्चिक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए लोक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन कराने के मकसद से छुटमलपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने अनूठा प्रयोग करते हुए अब यमराज को सड़कों पर उतारा है थाना फतेहपुर पुलिस ने बल के साथ भारी भरकम यमराज रूप धारी एक व्यक्ति माइक हाथ में लेकर सामाजिक दूरी माक्स के प्रयोग सैनिटाइज और लोक डाउन का प्रचार करते हुए दिखाई दिया गांव और कस्बों की सड़कों पर निकले यमराज नाटकीय अंदाज में कहते हैं लोक डाउन कोई नहीं तोड़ेगा गैरजरूरी कारण घर से बाहर नहीं  निकलना है गमछा हो या रुमाल या माक्स चेहरे डखना है साबुन से बार-बार हाथ धोना है सैनिटाइज का इस्तेमाल करना है हर किसी से एक 2 मीटर की  दुरी रखनी है उसी में भलाई है यमराज लॉक तोड़ने वालों को नसीहत देता हैं याद रखना हमें नियमों का पालन करना है यदि उल्लंघन होगा तो मैं स्वयं यमराज हूं मैं  बता देता हूं नहीं मानोगे तो धरती इंसानों से खाली हो जाएगी मैं सब की मृत्यु का कारण बन जाऊंगा लापरवाही की तो अपने साथ ले जाऊंगा