उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने जंगलों में लगी आग की सोशल मीडिया में वायरल हो रही फ़ोटो /पोस्ट पर चिंता जताई है । उन्होंने कहा ...
उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने जंगलों में लगी आग की सोशल मीडिया में वायरल हो रही फ़ोटो /पोस्ट पर चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि विदेशों व उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग और वर्ष 2016 और 2017 की वनाग्नि की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिखाया जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग बढ़ती जा रही है, जो सत्य से एकदम परे है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक अफवाह फैलाने वाले 101 लोगो पर मुकदमे दर्ज भी हो चुके है