लॉकडाउन के बीच 15 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इस दौरान मंदिर में मुख्य पुजारी सहित कुल 28 लोगों को अनुमति दी गई है। वहीं मं...
लॉकडाउन के बीच 15 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इस दौरान मंदिर में मुख्य पुजारी सहित कुल 28 लोगों को अनुमति दी गई है। वहीं मंदिर के कपाट खुलने के समय किसी भी श्रद्धालु को दर्शानार्थ अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि धाम के कपाट 15 मई को विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ सुबह साढ़े 4 बजे खोले जाएंगे। इसे लेकर प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल केरल से जोशीमठ पहुंचे थे, जहां पर उन्हें कोरोना के चलते ऋषिकेश में ही क्वॉरंटाइन किया गया। इसके बाद वह जोशीमठ पहुंचे।
बता दें कि भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तारीख को भी इस बार महाराज टिहरी के द्वारा बदला गया। पहले कपाट खुलने की तारीख 30 अप्रैल की तय की गई थी, जिसे बाद में बदलकर 15 मई कर दिया गया।सूबह 4बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे।