आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा *राष्ट्रीय मिडिया सह प्रभारी नेहा जोशी* के नेतृत्व में कोरोना महामारी के लिए लोगों को सतर्क करने के लिए द...
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा *राष्ट्रीय मिडिया सह प्रभारी नेहा जोशी* के नेतृत्व में कोरोना महामारी के लिए लोगों को सतर्क करने के लिए देहरादून के गढ़ी कैन्ट चौक पर *street painting* के द्वारा कोरोना महामारी से लड़ाई में अग्रणी भूमिका में रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने का संदेश दिया और सोशल डिस्टेसिग के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ, सभी दुकानो ,एटीएम के बाहर 1 मीटर की दूरी चिन्हित की ताकि लोग सोशल डिस्टेसिग मे रहे। युवा मोर्चा द्वारा ये अभियान धीरे धीरे पूरे शहर के सभी मुख्य बाजारो, चौको में चलाया जायेगा ।
इस प्रयास में विशेष रूप से युवतियाँ आगे आ रही हैं । नेहा जोशी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवतियाँ मोर्चे के कार्य से जुड़ें। युवा मोर्चा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है लोगो की हर संभव सहायता व उनको कोरोना महामारी के प्रति जागरूक व बचाव करने के लिए।
इस मौके पर सिकंदर सिंह, अंशुल चावला,मधु शर्मा, आशिष रावत,गौरव डग्वाल, शंकर रावत,अकुंल धिंगवाल, भावना, शिवानी, मोनिका, वैशाली आदि सभी युवा साथियों का सहयोग मिला।