Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गर्भवती महिला को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की सहायता करने हेतु निर्दशित क...


पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की सहायता करने हेतु निर्दशित किया गया है। दिनांक 30-04-2020 की रात्रि 23:00 बजे थाना रानीपोखरी को श्री रामगोपल निवासी ग्राम आँवला, जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी मौजा रानीपोखरी, जनपद देहरादून ने सूचना दी कि वह मेहनत मजदूरी करने हेतु बरेली से देहरादून आये थें, लॉक डाउन के कारण काम न मिलने से उनके पास रुपयों की कमी हो गई है। उनकी पत्नी श्रीमती सविता देवी गर्भवती  है, जिसे प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसे अस्पताल ले जाने की बहुत आवश्यकता है। उसके पास अपने पत्नी को अस्पताल ले जाने व अस्पताल के खर्चे व दवाईयों के लिये पैसे नही है। जिसको लेकर वह व उनका परिवार बहुत परेशान  है। सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा तत्काल प्राईवेट वाहन की व्यवस्था कर का0 1684 करमजीत व म0का0 342 मीना को आवश्यक निर्देश देकर  श्री रामगोपाल के आवास पर भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा समय से गर्भवती महिला व उसके पति को प्राईवेट वाहन से ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ महिला द्वारा आज दिनांक 01-05-2020 को स्वस्थ बालक को जन्म दिया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।  पुलिस कार्यवाही की चिकित्सकों व महिला के परिवारजनों द्वारा सराहना की गयी।