प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व शाश्कीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक से उनके सरकारी आ...
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व शाश्कीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक से उनके सरकारी आवास यमुना कलौनी में मुलाकात कर राज्य के साठ प्रतिशत से अधिक उपनल कर्मचारियों के वेतन व प्रोत्साहन भत्ता जो पिछले तीन महीनों से नहीं मिल रहा के बारे में व रुद्रपुर नगर निगम से छह उपनल कर्मचारियों को निकाले जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा व तत्काल उपनल कतंचरियों को उनका वेतन व प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने व रुद्रपुर में निकाले गए छह उपनल कर्मचारियों को बहाल किये जाने की मांग की। श्री धस्माना ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री इस कोरोना काल में किसी भी मजदूर कर्मचारी को नौकरी से न निकालने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में जहां उनकी पार्टी की सरकार है वहां उपनल कर्मचारियों को निकाला जा रहा है व तीन तीन महीनों से उनको वेतन व प्रोत्साहन भत्ते नहीं मिल रहे हैं। श्री धस्माना ने श्री कौशिक के समक्ष राज्य के सैकड़ों छात्र छात्राओं को जो कर्नाटक के मैसूर में लॉक डाउन के कारण पचास दिनों से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं उनकी वापसी का इंतज़ाम करने की भी मांग की। श्री कौशिक ने रुद्रपुर नगर निगम के आयुक्त को फोन पर निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने के निर्देश दिए व उपनल कर्मचारियों के वेतन व भत्तों का विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कर्नाटका में फंसे छात्र छात्राओं की वापसी के लिए आज ही नोडल अधिकारी से बात कर वापसी सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिया।