Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

महिला से छेड़ छाड़ ,जवान गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के एक पुलिस जवान को महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसे बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए ।उधमसिं...

उधम सिंह नगर के एक पुलिस जवान को महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसे बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए ।उधमसिंहनगर के किच्छा इलाके के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक पुलिस जवान के महिला से छेड़छाड़ की इसका मामला  पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान पुलिस बहुत बेहतर काम कर रही है ऐसे में इस तरह के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डीजी अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पुलिस जवान की गिरफ्तारी भी कर ली गई है । अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है  आरोपी पुलिस जवान को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए है।  बताया जा रहा है कि किच्छा इलाके में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। पुलिस जवान ने महिला के साथ के साथ छेड़छाड़ की।  परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि अब तक तकरीबन एक लाख 60 हजार लोग उत्तराखंड वापस लौटे हैं। जबकि तकरीबन ढाई लाख लोगों ने उत्तराखंड वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में  पुलिस जवानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा में तैनात किया गया है मगर इस तरह की घटना ने एक बार फिर पुलिस की वर्दी की गरिमा को ताख पर रख दिया  है।