मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर के सांई मंदिर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, बनारस आदि स्थानो...
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर के सांई मंदिर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, बनारस आदि स्थानों के लिए 44 श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।
इस मौके पर विधायक जोशी ने सभी श्रमिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। विधायक जोशी ने सभी श्रमिकों को भोजन के पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोतल एवं जूस दिया। उन्होनें कहा कि बस में सोशल डिस्टिंसिग के साथ सभी श्रमिकों को बस में बैठाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने दून विहार में 135 परिवारों को राशन वितरित किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, राहुल रावत, पार्षद संजय नौटियाल, दीपक अरोड़ा, सोम प्रकाश अरोड़ा, अंकुल, पिंटू आदि उपस्थित रहे।