Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रीतम सिंह ने की जनता से मुलाकात ,जानी बुजर्गो की समस्या

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने आज अपने विधानसभा चकराता के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कोरोना म...


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने आज अपने विधानसभा चकराता के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कोरोना महामारी संकट के चलते लागू लॉक डाउन के कारण स्थानीय ग्रामवासियों, छोटे व मध्यम दुकानदारों तथा स्थानीय काश्तकारों को हो रही परेशानियों तथा समस्याओं को सुना।


उसके बाद तहसील त्यूणी के कथियान में खत सिलगांव के स्थानीय नेतागणों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करते हुए सभी उपस्थितजनों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए "सामाजिक दूरी" का पालन करने, बेहद जरूरी होने पर ही घरों से निकलने व मॉस्क पहनने की अपील करते हुए ग्रामवासियों को मॉस्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये।


इस दौरान युवा नेता अभिषेक सिंह, एनडी पंवार, राजवीर सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य संतोषी, ग्राम प्रधान डिरनाड विनोद, ग्राम प्रधान हरटाड़ छाया देवी, आदित्य सिंह पंवार, बलबीर सिंह चौहान आदि वरिष्ठ जन मौजूद रहे।