श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक निर्धन परिवारों की हर प्रकार से सहाय...
श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्ववारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक निर्धन परिवारों की हर प्रकार से सहायता करने हेतु निर्दशित किया गया है, जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 7-5-2020 को थानाध्यक्ष राकेश शाह नेतृत्व में पुलिस टीम व0उ0नि0 कुन्दन राम, का0439 धीरेन्द्र यादव,का0639 हरीश पाण्डेय, का0 राजेन्द्र उनियाल, का0 राजाराम डोभाल द्वारा थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्त्रर्गत जाखन नदी झुग्गी झोपडी में निवास कर रहें परिवारों को सब्जीयां व राशन समाग्री (आटा, चावल, तेल, मशाले, चीनी, चायपत्ती, दालें, नमक, माचिस, साबुन, प्याज, आलू आदि) उपलब्ध कराया गया। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु बच्चो मास्क वितरित किये गये, सभी परिवारों को आपस में सोशल डिस्टेन्स का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया एंव अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित बीट आरक्षी व थाने को अवगत कराने हेतु बताया गया।