समाज सेवी उधोगपति बच्चन सिंह रावत जी के द्वारा आज देहरादून में लोक सांई वृद्धाश्रम प्रेम नगर में खाधसामागी् वितरण किया गया, जिसमें प्रेम ...
समाज सेवी उधोगपति बच्चन सिंह रावत जी के द्वारा आज देहरादून में लोक सांई वृद्धाश्रम प्रेम नगर में खाधसामागी् वितरण किया गया, जिसमें प्रेम नगर S. O. Dharmendar Rotela, लोक गायिका बीना बोरा, उपस्थित थी, बच्चन सिंह रावत जी ने उत्तराखण्ड के केई क्षेत्र में खाधसामागी् वितरण किया, साथ ही उत्तराखण्ड के जरुरत मंद कलाकारों को व जरुरत मंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की, रावत जी स्वंय आन्ध्रप्रदेश में अपना कारोबार चलाते हैं, पर अपने उत्तराखण्ड के लिए सदैव सेवा के लिए तत्पर रेहते है, साथ ही लोकगायिका बीना बोरा उत्तराखण्ड में उनका कार्य देख रही है। दूर आंध्र प्रदेश में रेहने के बावजूद भी समाज सेवी उधोगपति बच्चन सिंह रावत जी अपने उत्तराखण्ड को नहीं भूले, मूल रूप से ग्यारह गाँव हिन्दाव ,टिहरी गढ़वाल
निवासी, बच्चन सिंह रावत, जी मसीहा बन कर कोरोना महामारी की जंग में जरूरत मंद लोगों की सहायता कर रहे है,
टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ क्षैत्र जहाँ पहुंच पाना बहुत मुश्किल है, बदहाल सड़कों की व्यवस्था साथ ही ऊबड़ खाबड़ रास्तों के होते हुए भी गंगीगाँव, उरडी पिन्स्वाड मे खाध सामाग्री का वितरण किया, साथ ही उत्तराखण्ड के जरुरत मंद कलाकारों व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की, ऋषिकेश, हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों को खाधसामागी् वितरण किया, साथ ही उत्तरकाशी,पौड़ी, ग्यारह गौ हिन्दोस्तान भिलंग देहरादून स्टुडेंट्स हास्टल चमोली , व उत्तराखण्ड केई जगहों पर सेवाएं दे रहे है।