Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

 सिटी बस अध्यक्ष विजय वर्धन डेंड्रियाल ने आज एआरटीओ द्वारिका प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन  सौंपा

 सिटी बस अध्यक्ष विजय वर्धन डेंड्रियाल ने आज एआरटीओ द्वारिका प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन  सौंपा और उस ज्ञापन में उन्होंने मांग उठाई की जिस तरी...

 सिटी बस अध्यक्ष विजय वर्धन डेंड्रियाल ने आज एआरटीओ द्वारिका प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन  सौंपा और उस ज्ञापन में उन्होंने मांग उठाई की जिस तरीके से सरकार की गाइडलाइन आयी है कि जो वहान है विक्रम है या बस है उनको चलाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए जिसको लेकर उन्होंने मांग उठाई है कि जिस तरीके से सोशल डिस्टेंस के चलते गाड़ियों में आधी सवारी बैठा ही जाएंगी तो हम लोग आधी ही सवारियों का इंश्योरेंस देंगे क्योंकि हमारी गाड़ियों में जो सवारी बैठती हैं हम उन सभी का इंसोरेंस देते हैं लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जा रही है तो इंशोरेंस भी आधा ही हो ना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा एंगे ओर उन्होंने मांग की है कि जो बसों वालो पर धारा 188 में चालान किये गए उनका जुर्माना माफ किया जाए क्योंकि गाड़ियों में सवार जबरदस्ती चढ़ती है