Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ट्रांजिड कैंप से हो रही है चादरे चोरी 

एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का काम कर रहा है,वही लॉकडाउन में फंसे लोगो को उनके राज्य या फिर जनपद में भेजने के लिए महाराण...

एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का काम कर रहा है,वही लॉकडाउन में फंसे लोगो को उनके राज्य या फिर जनपद में भेजने के लिए महाराणा प्रताप स्पॉट्स कॉलेज में बनाये गए कैंप से कुछ दिनों से प्रवासियो द्वारा चादरे चोरी की जा रही है !जिला प्रशासन की माने तो इस तरह की समस्याओं को दो-तीन में सही कर लिया जायेगा साथ अपील की गई है की  अगर कोई व्यक्ति सही होकर जा तो उसके बाद ओर भी लोग आएंगे उनकी सुविधा का भी ध्यान रखना है साथ ही अगर इस तरीके से चोरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी क्वाटाइन में उनके दो पहलू है।जिसमे किसी की सही समस्या है उनको हम सही करने की कोशिश कर रहे है और किसी की गलत समस्या है जो अफवाह बनाकर वीडियो बना रहे है।यह सभी समस्याएं दो-तीन में सही हो जाएगी।महाराणा प्रताप स्टेडियम से कई चादर चोरी होने की सूचना है तो वह हम जांच करने की कोशिश कर रहे है।अगर इस तरह से लोग चादर चोरी कर रहे है तो जिला प्रशासन की ओर से अपील है कि ऐसा नही करे,अगर कोई व्यक्ति सही होकर जा तो उसके बाद ओर भी लोग आएंगे उनकी सुविधा का भी ध्यान रखना है साथ ही अगर इस तरीके से चोरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।