उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए प्रवासी मज़दूरों के मौत पर शोक व...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए प्रवासी मज़दूरों के मौत पर शोक व्यक्त किया है।श्री अग्रवाल ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। जिसमें इस प्रकार के हादसे चिंता का विषय हैं। श्री अग्रवाल ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि लॉकडाउन में प्रवासियों के आवागमन के विषय पर गंभीरता से विचार करें जिससे भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके।