आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा भाजपा सरकार के मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा के विधायक गणेश जोशी जी द्वारा मोदी चालीसा का विमोचन करने के विर...
आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा भाजपा सरकार के मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा के विधायक गणेश जोशी जी द्वारा मोदी चालीसा का विमोचन करने के विरोध में युवा कांग्रेस देहरादून में सांकेतिक धरना कांग्रेस भवन में दिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी जी ने कहां की जिस प्रकार से हमारे हिंदू एवं सनातन धर्म में देवी-देवताओं की तुलना करने को महापाप कहा गया है लेकिन भाजपा के नेताओं द्वारा तो एक मनुष्य की तुलना भगवान से कर दी गई जो कि बहुत ही निंदनीय एवं घृणित कार्य है इस प्रकरण से हिंदुओं की आस्था पर बहुत ही आघात पहुंचा है और इन नेताओं द्वारा हिंदुओं की सदियों से चली आ रही आरतियां जिनमें कि हिंदुओं की भावना बस्ती है के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की गई जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है युवा कांग्रेस आज धरने के माध्यम से यह बताना चाहती है कि अगर इस घृणित कृत्य के लिए इन दोनों नेताओं के ऊपर भाजपा ने एवं प्रदेश की देवेंद्र सरकार ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश की निष्ठुर भाजपा सरकार की होगी