दिनांक 08/06/2020 से भवनकर जमा करने हेतु नगर निगम के टाउन हाॅल में काउन्टर खोले जाएगें केवल 25 भवनकर दाताओं को सोशल डिस्टेन्सिंग केे साथ टाउ...
दिनांक 08/06/2020 से भवनकर जमा करने हेतु नगर निगम के टाउन हाॅल में काउन्टर खोले जाएगें केवल 25 भवनकर दाताओं को सोशल डिस्टेन्सिंग केे साथ टाउन हाॅल में उनके टोकन नम्बर के साथ स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। किसी कारणवश यदि भवनकर दाताओं की संख्या 25 से अधिक होती है तो शेष भवनकर दाताओं को अगले दिन का टोकन नम्बर आवंटित किया जायेगा।
2. नामान्तरण सम्बन्धी प्रकाशन शुल्क, सन्धि शुल्क, तथा प्रतिलिपि शुल्क जमा करने की व्यवस्था पृथक रूप से की जायेगी ।
3. नामान्तरण सम्बन्धी विवादित प्रकरणों की सुनवाई दिनांक 08/06/2020 से उपनगर आयुक्त कार्यालय में प्रारम्भ की जायेगी। उपनगर आयुक्त अपनी सुविधानुसार विवादित प्रकरणो की सुनवाई करेगें। विवादित प्रकरणो से सम्बन्धित प्रक्षकारों को तय तिथि की सूचना नोटिस के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।
4. सभी कर निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में यदि कोई भवनकरदाता भवनकर जमा कराना चाहता है तो उनसे सम्पर्क कर उनका भवनकर उनके आवास पर जमा कराने की सुविधा प्रदान करेेगें।
5. दिनांक 21.05.2020 को मा0 कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में वित्तीय वर्ष 2019-20 का भवनकर जमा कराने वाले भवनकरदाताओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 के भवनकर में 20 प्रतिशत की छूट दिनांक 15.07.2020 तक देय होगी।
क्रं0 सं0 क्षेत्रीय कर निरीक्षक मोबाईल नं0 पुराने वार्ड नं0
नये वार्ड नं0
01 श्री दिनेश डबराल 9760059428 16,17,27,38,45 -
02 श्री रमेश काला 9412057726 26,28,25,31 -
03 श्री संजय कसाना 9358100413 6,7,20,21 62,63
04 श्री रमेश दत्त पाठक 7906653995 4,5,12,37, 94,95
05 श्री अनिरूद्व चैधरी 7017982081 9,10,11,56, 60,61
06 श्री कुलदीप सिंह 9761260443 14,48,49,44,46, 86,87,91
07 श्रीमती सीमा 9456548005 13,15,18,19 -
08 श्री सत्येन्द्र 6396227867 22,,55,30,33,34,54 -
09 श्री अजय बहुगुणा 9997007724 23,24,40,41 64,65,66
10 श्री शरद डिमरी 9456176861 8,39,42,43,47 -
11 श्री दीपेन्द्र बमोला 8755504669 53,57,58,59 97,98,99,100
12 श्रीमती सुधा यादव 8191800195 1,2,3 59
13 श्री सुदेश जोशी 9897523343 29,51,52,60 88,89
14 श्री नन्दा बल्लभ सनवाल 9897272884 32,35,36,50, 67,68
15 श्री चन्द्रशेखर पंत 9997700564 - 79,84,85,90,96
16 श्री राकेश पाण्डेय 8077612642 - 92,93
उक्त सभी कार्य सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से किए जाएगें तथा सभी कर्मचारियों एवं भवनकरदाताओं द्वारा मास्क व ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा।