राजधानी देहरादून में एक और कोरोना टेस्टिंग लैब का आज से शुभारम्भ हो गया है, जिसमे प्रति दिन 10 से 100 सैम्पल की जांच होगी।अभी तक राज्य में...
राजधानी देहरादून में एक और कोरोना टेस्टिंग लैब का आज से शुभारम्भ हो गया है, जिसमे प्रति दिन 10 से 100 सैम्पल की जांच होगी।अभी तक राज्य में 4 सरकारी के साथ एक गैर सरकारी लैब थी जहाँ टेस्टिंग होती है। और अब इस लेब में भी आज से टेस्टिंग शुरू हो गयी है। आईआईपी देहरादून में स्थित इस टेस्टिंग लेब का शुभारंभ करने पहुचे अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत का कहना है कि इस लैब से टैस्टिंग में काफी मदद मिलेगी।वहीं आईआईपी के निदेशक का कहना है कि लैब में अभी 100 सेम्पल प्रति दिन जांच होगी लेकिन आने वाले दिनों में इसको बढ़ाया जाएगा।